
Gautam buddha nagar sports:- उत्तर प्रदेश के गौतमबुधनगर ज़िलें मे आज विभन्न छेत्रो मे सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया यह समारोह सेक्टर 33 नोएडा हाट मे आयोजित किया गया खेलो के छेत्र मे सराहनीय कार्य करने वाले कचेड़ा गांव के सुमित नागर को भी जिलाधिकारी गौतम बुधनगर सुवास एल वाई ने प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
सुमित नागर ने राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल मे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है व इनके द्वारा सिखाये गए कई खिलाड़ियों ने राज्य,राष्ट्रीय स्तर पर जनपद व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता ने बताया सुमित मेहनती कोच है Gautam buddha nagar sports
ग्रेटर नोएडा के मलकपुर स्टेडियम मे प्रतिदि खिलाड़ियों को अभ्यास कराता है अभी तक स्टेडियम मे बालक खिलाड़ी ही अभ्यास करते थे अब बालिकाओं ने भी स्टेडियम मे कबड्डी का अभ्यास शुरू कर दिया है इस अवसर पर सी ई ओ ग्रेटर नोएडा ऋतू महेशवरी विधायक तेजपाल नागर ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया Gautam buddha nagar sports