अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर यमुनापुरम स्पोर्ट्स स्टेडियम मे दीखा जन सैलाब
बुलंदहशर के यमुनापुरम स्पोर्ट्स स्टेडियम मे मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी रहे योग दिवस पर मौज़ूद जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो योग की अलख जगाई है उससे युवाओं और वृद्ध लोगो मे जोश भर गया है योग अब देश मे ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बढ़ रहा इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, डॉ राजेश कुमार,जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार,खोखो कोच अल्पना त्यागी, रेसलिंग कोच कूलविंद्र एथलेटिक्स कोच पूजा, जूडो कोच पुनीत कुमार आर्या, कबड्डी कोच नेत्र पाल मौज़ूद रहे