ghaziabad sports news

ghaziabad sports news-ग़ाज़ियाबाद कमपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर विकास क्षेत्र रजापुर गाजियाबाद में शारीरिक मानसिक मजबूती के लिए विद्यालय स्तर पर बालिका बालक वर्ग में कैरम प्रतियोगिता आरंभ की गई प्रतियोगिता का शुभारंभ योगेंद्र त्यागी प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया  इसमें बालिकाओं बालक वर्गो की प्रतियोगिता में कक्षा 6, 7, 8, की छात्राओं छात्रों ने भाग लिया विद्यालय स्तर पर कैरम प्रतियोगिता में पहला मैच वंशिका और मानवी के बीच खेला गया इस मैच में मानवी ने 10- 8 के अंको से विजय प्राप्त कीghaziabad sports news

इस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापकों उमाशंकर यादव राकेश दीपक सुनीता वीरेंद्र सिंह द्वारा सहयोग कर प्रतियोगिता को सफल बनाया निर्णायक की भूमिका डॉक्टर प्रवीण कुमार द्वारा निभाई गई स्कूल के बच्चो ने खेल रूचि दिखाई तो अध्यापको ने भी छात्रों की हौसला अफ़ज़ाई की ghaziabad sports news

Copyright © All rights reserved "KKS News"                        Created By-Focus  Digital Media Websites Saharanpur, Contact No.9411456051