
अभ्यास कराते हुये इटालियन कोच
उत्तर प्रदेश सहारनपुर मे मॉलीपुर रोड पर 4 दिवसीये शुआई जिओ मार्शल आर्ट सेमिनार का आयोजन चल रहा जिसमे इटली से आए ग्रैंडमास्टर एंथोनी लांगियानो और उनके सहायक एलेसिओ पासीउली द्वारा सेमिनार मे शुआई जिओ खेल की बारीकी सिखाई जा रही है सेमिनार मे भारत के अलग अलग राज्यों से लगभग 150 खिलाड़ी और कोच भाग ले रहे है।मुख्य अतिथि जिलाक्रीड़ा अधिकारी अनिमेश सक्सेना ने बताया आने वाले समय मे ये खेल सेल्फ डिफेन्स के लिये बहुत लाभकारी होगा शुआई जिओ यूनियन ऑफ़ इण्डिया के अध्यक्ष
डॉ.विष्णु सहाय ने बताया शुआई जिओ खेल के खिलाड़ी आने वाले समय मे राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे समारोह में ग्रैंडमास्टर एंथोनी लांगियानो, और एलेसिओ पासीउली ने भारत को महान देश बताया और खेलो मे बढ़ रहे खिलाड़ियों की सराहना की हमारे partner-sponsored Glasses को ब्राउज़ करें, जिसमें हर स्वाद और बजट के अनुरूप विभिन्न विकल्प हैं, जो ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।