
Meerut sports news-मेरठ के गांव मुराद गांव उर्फ़ कुंआखेडा की बहू व सी.आर.पी.एफ दिल्ली मे तैनात अंतराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी तरुणा ने मेरठ का नाम राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है जिसके चलते तरुणा को राज्य का सर्वोच्च खेल पुरुस्कार रानीलक्ष्मीबाई पुरुस्कार से नवाज़ा गया है यह पुरुस्कार यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तरुणा को दिया गया है Meerut sports news
तरुणा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ व राष्ट्रीय खेलो मे कई बार स्वर्ण पदक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है इसके साथ साथ तरुणा ने कई अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भी भारत को गौरवान्वित किया तरुणा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मे खेल कोटे के तहत भर्ती हुई है
तरुणा बताती है 2014 मे उनको रोड एक्सीडेंट हो गया था जिसके चलते उनके एक पैर मे प्लेट डाली गयी जिसके सहारे उन्हें चलने मे भी दिक्क़त आती थी तरुणा का कहना है एक बार तो लगा के अब शायद कभी भी मे खेल नहीं पाऊँगी मगर मेरे पति दीपक त्यागी द्वारा मुझे हिम्मत दी गयी के नहीं अभी मुझे और आगे बढ़ना है तभी मैंने मन मे ठान ली की अब मुझे कुछ करके दिखाना है तरुणा के पति दीपक त्यागी मे अंतराष्ट्रीय स्तर के जूडो खिलाड़ी रहे और इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस की जूडो टीम के कोच है तरुणा अपने कोच अकरम शाह अर्जुन अवार्डी को अपना मार्गदर्शक मानती है Meerut sports news