ग़ाज़ियाबाद की रिया क़श्यप ने तोरागुल कर्नाटक मे चल रही कैडेट नेशनल जूडो प्रतियोगिता मे काँस्य पदक जीतककर ग़ाज़ियाबाद व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है रिया ने यह पदक 52किलोग्राम भार वर्ग मे जीता है कैडेट नेशनल जूडो प्रतियोगिता 5 जुलाई 10जुलाई तक सम्पन्न होगी रिया भारतीय खेल प्राधिकरण( SAI) के भोपाल सेंटर पर अभ्यास करती है
रिया ने मैडल का श्रेय अपने कोचो व अपने पिता राकेश कश्यप को देती है खेलो का सरताज संवाददाता को राकेश ने बताया की उसके तीन बच्चे जूडो करते है और तीनो ही राष्ट्रीय लेवल पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है राकेश इंजन जेनरेटर का मिस्त्री है और जितना कमाता है सारा अपने बच्चो के ऊपर ख़र्च करता है राकेश का सपना है उसके बच्चे एक दिन ओलम्पिक मे मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करे