बी. एल. एस.वर्ल्ड स्कूल के कोच सुमित नागर का कबड्डी लीग के लिये चयन

गौतमबुधनगर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बी एल. एस. वर्ल्ड स्कूल. मे कबड्डी कोच के पद पर कार्य करने वाले सुमित नागर का चयन उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग मे निर्णायक के रूप मे हुआ है सुमित नागर को ये मौका उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की और से दिया गया है

upkabaddileauge
।             सुमित नागर कबड्डी कोच

गौतमबुधनगर जिला कबड्डी एसोसिएशन के पूर्व सचिव अजय शर्मा व एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र नागर का चयन भी उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के लिये किया गया है यह प्रतियोगिता. 11 जुलाई से 25 जुलाई तक नोएडा इंडोर स्टेडियम सेक्टर 21 मे आयोजित होगी खेल प्रेमियों और उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने चयनित निर्णायको को बधाई दी

Copyright © All rights reserved "KKS News"                        Created By-Focus  Digital Media Websites Saharanpur, Contact No.9411456051